रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजोल्ली जट्ट गांव में कुछ युवकों ने एक युवक पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उक्त युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौल्ली जट गांव में 30 वर्षीय संजय पुत्र सुमेर घर के पास ही स्थित दुकान पर कुछ सामान लेने गया था, तभी अचानक वहां आए कुछ युवकों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिनमें से दो गोली संजय के हाथ में लगी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग से घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई ओर सूचना 108 और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और घायल को अस्पताल रुड़की भिजवाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।