हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली में जबसे प्रभारी निरीक्षक के रुप में कुंदन सिंह राणा ने कार्यभार संभाला हैं, तबसे उनके नेतृत्व में अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर दादूपुर में एक तस्कर लम्बे समय से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री, तस्करी एवं निर्माण का कार्य करता आ रहा हैं। इस सूचना को उन्होंने गम्भीरता से लिया और उक्त अभियुक्त की तलाश में छापेमारी की। लेकिन आरोपी मौके से पहले ही फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में दर्ज हुये मुकदमों का खंगाला गया, जिनमें उक्त अभियुक्त के विरूद्ध अलग-अलग 21 मामलें दर्ज होना सामने आये। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर थाना कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 208/2021 धारा 02, 03 गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त राजा की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। बातचीत में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में इस कार्रवाई को अमल में लाया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को पनपने नहीं दिया जायेगा।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार