रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
धनतेरस एवं दीपावली पर्व के उपलक्ष्य न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल शास्त्री नगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके बाद प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल में धनतेरस एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक नवीश अरोड़ा एवं प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि सभी को पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान प्रधानाचार्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण रूपा, आशिष विकास, अंजली, अलका, प्रवेश, दीपिका, अंजली सैनी, कनिका, अमन, पायल अंशिका, शिवानी सैनी, वंशिका सैनी, सरनजीत, कुनाल, दीपक, आस्था,आकृति, रश्मि शैफाली व रेणु आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share