रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कलियर क्षेत्र में आरा मशीनों पर अवैध रुप से लकड़ियों के कटान/चिरान की सूचना मिल रही थी। आज रुड़की वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी चैकिंग करते हुए कलियर स्थित फैयाज व मुस्तकीम की आरा मशीनों पर पहंुचे। जहां उन्होंने छापेमारी कर दोनों आरा मशीनों से 4-4 डाट सिंबल की (जो प्रतिबंधित लकड़ियां होती हैं), बरामद की। इस दौरान वन विभाग की कार्रवाई से अन्य आरा मशीन संचालकों में हडकंप मच गया। रेंजर विनय राठी ने बताया कि रुटिन चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद मौके पर पकड़ी गई लकडियों को जब्त कर लिया गया और उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा आरा मशीन संचालकों का रजिस्ट्रर भी मेनटेंन नहीं लिया। इसके लिए उन्होंने सभी आरा मशीन संचालकों को हिदायत दी कि वह नियमानुसार कार्य करें, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उनके साथ वन दरोगा अमित त्यागी व फॉरेस्ट गार्ड नरेन्द्र कुमार शमिल रहे।