रुड़की। ( बबलू सैनी ) श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा (राम डोल) बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
इस शोभायात्रा में श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के प्रधान चंद्र प्रकाश एडवोकेट ने कहा कि सभा का यही कर्तव्य है कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो एवं सनातन धर्म में आयोजित होने वाले त्योहारों को हम धूमधाम एवं नगर वासियों के साथ मिलकर बनाएं। इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि सभा लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय से राम डोली का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में आज राम डोली शोभा यात्रा भव्य रुप से निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग छः बैंड एवं रुड़की के कई प्रसिद्ध मंदिरों की झांकियां भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि हमने सभी मंदिरों की झांकियों को सम्मानित किया है। शोभा यात्रा को और भव्य रूप देने के लिए कई नए रथों को भी शोभा यात्रा में सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर सभा के उप प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं सोहनलाल मित्तल ने कहा कि अबकी बार पूरी शोभायात्रा में झांकियों पर पुष्प वर्षा के लिए तोप से वर्षा कराई गई। इस अवसर पर सभा के उप मंत्री नवीन अग्रवाल एवं गोपाल गुप्ता ने कहा कि हमारी सभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा में रुड़की नगर के अखाड़े भी इसमें प्रतिभाग करते हैं। साथ ही जो युवा मंडल हैं, जो डीजे का इस्तेमाल करके झांकी निकालते हैं, वह शोभायात्रा में अपने-अपने डीजे सम्मिलित करते हैं। जिससे शोभायात्रा को और अधिक भव्यता मिलती है। इस अवसर पर शोभायात्रा में अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, विशाल सिंगल, विकास सिंघल, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा, पंडित अनूप शर्मा, शिवकुमार शर्मा, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।