रुड़की।  ( आयुष  गुप्ता ) जिला पंचायत सीट मानकपुर आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी चौ. किरण सिंह उर्फ राजेन्द्र का चुनाव अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज उन्होंने क्षेत्र के बिंडूखडग में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने सैनी समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी किरण चौधरी उर्फ राजेन्द्र के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ही सर्वसमाज का भला कर सकती हैं। भाजपा पार्टी ने ही उन्हें राज्यसभा सांसद बनाकर देश की सर्वोच्च सदन में भेजा। इसलिए सभी लोग भाजपा प्रत्याशी को जितायें। वहीं किरण चौधरी उर्फ राजेन्द्र ने भी सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही कहा कि यदि उनकी जीत हुई, तो सर्वप्रथम जिपं क्षेत्र का प्राथमिकता के साथ किया जायेगा ओर जो भी समस्याएं क्षेत्र की हैं, उन्हें दूर किया जायेगा। इस दोरान चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने भी किरण चौधरी को जिताने की अपील की। इस दौरान सभी लोगों ने हाथ खड़े कर उन्हें जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share