Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कोरोना की जंग जीतकर जिंदगी की जंग हार गए स्वामी विवेकानंद कॉलेज के डायरेक्टर रजनीश सैनी

कोरोना की जंग जीतकर जिंदगी की जंग हार गए स्वामी विवेकानंद कॉलेज के डायरेक्टर रजनीश सैनी

रुड़की।
जहां कोरोना की दूसरी लहर से तबाही का मंजर नजर आने लगा है, वहीं लोग अपनों के चले जाने के गम से भी नही उबर पा रहे है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सब कुछ उलट-पलट कर दिया है। देश मे चारों ओर हा हा कार मचा हुआ है, लेकिन सरकार और प्रशासन की तैयारी इस महामारी से निपटने के लिए कितनी है? यह भी पोल खुल गयी। इसी महामारी में युवा दिलों की धड़कन ओर स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर भाई रजनीश सैनी को काल ने हमसे छीन लिया। सम्भवतः कोरोना की जंग जितने के बाद ऐसा होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, वो कल पूरी तरह स्वस्थ थे। सभी रिपोर्ट भी नेगेटिव थी। ऐसे उनका चले जाना समाज और हम सब के लिए अपूर्णीय क्षति है। दुःख की इस घड़ी में प्रभु उनके परिवार जनों को शक्ति प्रदान करे और उस पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share