रुड़की। ( आयुष गुप्ता / भूपेंद्र सिंह ) 
मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत सीट से डॉ. रकम सिंह के सुपुत्र राजीव सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे, किंतु अभी तक पार्टी द्वारा इस सीट के अलावा अन्य कई सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं किया गया। चयन प्रक्रिया में विलंब को लेकर आज उन्होंने बिना पार्टी के ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोगों के निर्देशानुसार ही उन्होंने अपना नामांकन आज लोगों की उपस्थिति में दर्ज कराया। साथ ही क्षेत्र की जनता से वादा किया कि वह तन, मन, धन के साथ चुनाव मैदान में आएंगे और जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनकी जीत हुई तो वह पंचायत क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के साथ ही यहां विकास के नए- नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता आज भी विकास से कोसों दूर है, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां विकास को तवज्जो नहीं दी गई, जिसके चलते यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर रह। उन्होंने इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए ही आज नामांकन पत्र दाखिल किया। ओस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share