रुड़की। ( आयुष गुप्ता / भूपेंद्र सिंह )
भाजपा पार्टी द्वारा चौल्ली शाहबुद्दीनपुर जिला पंचायत सीट पर राजेश सैनी उर्फ राजू के टिकट की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन रातों-रात पार्टी हाईकमान द्वारा उनका टिकट काट दिया गया और उनके स्थान पर नीटू नामक व्यक्ति को टिकट जारी कर दिया गया। इसी से क्षुब्ध होकर राजेश सैनी उर्फ राजू ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहंुचकर निर्दलीय रुप से अपना नामांकन कर दिया। नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश सैनी उर्फ राजू ने कहा कि अगर उनका टिकट हाईकमान को काटना था, तो टिकट ही क्यों दिया गया और अगर टिकट दे दिया था तो उसे क्यों काटा गया। वह पिछले लंबे समय से इस सीट पर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। पार्टी ने उनसे वायदा खिलाफी की, तो जिला पंचायत क्षेत्र के लोग सामने आ गये और उन्होंने के आहवान पर उन्होंने निर्दलीय रुप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ हैं और जिला पंचायत का चुनाव व भारी मतों से जीतेंगे। सभी बुजुर्गों, बहनों-भाईयों का पूर्ण समर्थन उन्हें मिल रहा हैं और मेरे निर्दलीय चुनाव लडने से विपक्षियों नींद भी हराम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह अपने विरोधियों को धूल चटाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि भाजपा हाईकमान ने एक नेता के इशारे पर उनका टिकट काटा। ताकि लेनदेन का हिसाब किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया, उसका कोई जनाधार नहीं है।