Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रायबहादुर शुगर मिल प्रबंधन ने किया दिव्यांग राइडर दिग्विजय सिंह का स्वागत

रायबहादुर शुगर मिल प्रबंधन ने किया दिव्यांग राइडर दिग्विजय सिंह का स्वागत

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत दिवस लक्सर निवासी दिव्यांग राइडर दिग्विजय सिंह को रायबहादुर शुगर मिल लिमिटेड के जीएम अजय खंडेलवाल द्वारा शुगर मिल में सम्मानित किया गया। साथ ही आशा जताई कि वह भविष्य में वह और अधिक ऊंचाइयों को ग्रहण करें, ऐसी शुभकामनाएं प्रेक्षित की गई। इस अवसर पर शुगर मिल के जीएम अजय खंडेलवाल, एजीएम पंकज सक्सेना, पीएस सिंह फैक्ट्री मैनेजर के साथ-साथ किसान नेता सचिन चैधरी प्रदेश अध्यक्ष युवा भाकियू भानु, विकास चैधरी प्रदेश सचिव, संदीप दिवान, समाजसेवी पदम सिंह, समाजसेवी धर्मवीर किसान मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने उत्तराखंड के साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ज्ञात रहे कि दिग्विजय ने 2609 किलोमीटर इंडिया गेट से नेपाल काठमांडू तक की राइड अपने छह दिव्यांग साथी सदस्यों के साथ मिलकर पूरी की, जो अभी तक की विश्व की रिट्रोफिटेड स्कूटर द्वारा की गयी पहली अंतरराष्ट्रीय राइड है। इससे पूर्व भी दिग्विजय के मोटर स्पोर्ट्स में तीन विश्व रिकाॅर्ड और दो इंडिया रिकाॅर्ड नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share