रुड़की। राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुड़की मैं आज वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए यूं तो जनपद में अनेक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
वहीं रविवार को राधा स्वामी सत्संग रुड़की में वैक्सीनेशन केम्प में वैक्सीन लगवाने वालों को जलपान भी कराया जा रहा हैं। आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुड़की में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें रुड़की मेयर गौरव गोयल पहुंचे ओर उन्होंने सत्संग के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने की अपील की।
टीकाकरण के लिए राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की के सेवादारों द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है, जो देखने वाली बनती है। यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए सुबह से ही यहां आसपास के लोग बडी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां व्यवस्थाओं से प्रभावित हुई है। इतना ही नहीं राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की प्रतिदिन 350 लोगों के लिए भोजन के पैकेट भी नगर निगम के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग व्यास के सेवादारों का कहना है कि अब टीकाकरण में सेवा करना ही उनका सत्संग हैं।