कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) उत्तराखण्ड बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान वासुदेव हाईस्कूल इब्राहिमपुर की प्रधानाचार्या रचना सैनी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में राधा धीमान ने 92.2 प्रतिशत, प्रिंसी सैनी ने 90.2, अंशिका सैनी ने 84.8 व अन्नू ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। राधिका धीमान व प्रिंसी सैनी ने कहा कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया। प्रधानाचार्या रचना सैनी ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी औरी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मेहवड़ कलां के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि इस बार विद्यालय का हाईस्कूल का रिजल्ट 90.9 प्रतिशत व इंटर का रिजल्ट 82.65 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की छात्रा सानिया ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, जबकि इंटर में मुशीर ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं जनता इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता कुमारी ने बताया कि इस बार उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा फल बेहद सराहनीय रहा। जिसमें कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा वंशिका सैनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटर में रिजवान ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रा वंशिका ने कहा कि कोविड-19 के कारण स्कूल बंद रहे, जिसके कारण पढाई कापफी प्रभावित हुई, लेकिन उसके बाद भी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया। उन्हीने कहा कि उनकी इच्छा इंजीनियर या आईएएस बनकर देश की सेवा करने की हैं।