रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपते हुए जीत का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय रुड़की समर्थकों के साथ पहुंचे रचित अग्रवाल ने भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलाध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा है। उन्होंने जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि पार्टी ने यदि उन्हें मौका दिया, तो वह भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर भगवानपुर में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे और क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विकास का एक नया आयाम लिखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई-नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी तरह भगवानपुर नगर पंचायत में भी विकास के नए-नए आयाम लिखे जाएंगे। बता दें कि रचित अग्रवाल भाजपा के कद्दावर नेता देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र हैं और पिता का भगवानपुर की राजनीति में अपना एक अलग ही वजूद है। भाजपा के युवा नेता रचित अग्रवाल द्वारा भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दावेदारी किए जाने से अन्य नेताओं में खलबली सी जरूर मच गई है।