लण्ढौरा। ( आयुष गुप्ता ) कस्बा लण्ढौरा के गन्ना कोल्हूओं के बढ़ते प्रदूषण से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। जिससे कस्बे में सांस व कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। कस्बा लण्ढौरा में वार्ड नंबर-8 की सभासद के पिता रब्बान ने अपने आवास आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि लक्सर-रुड़की मार्ग पर गन्ना कोल्हूआंे में प्लास्टिक, पन्नी, रबर व कपड़े जलाए जा रहे है। जिससे उनसे निकलने वाले धुएं से कस्बेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि कोल्हूओं के प्रदूषण से अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों की कैंसर व सांस की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। वार्ड में अभी भी आधा दर्जन से अधिक लोग कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। सभासद पिता रब्बान ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी हरिद्वार, पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र लिखकर गन्ना कोल्हू में प्रतिबंधित सामग्री को जलाए जाने पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की। साथ ही गन्ना कोल्हू स्वामियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी यदि प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं लेता, तो कस्बेवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर इरफान उर्फ फानना, नसीम, शमीम, इरशाद कौशिक, यूसुफ आदि मौजूद रहे।
कस्बा लंढौरा में गन्ना कोल्हुओं से निकल रहा जहरीला धुंआ, कस्बेवासी केंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित: रब्बान अली
