Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / क्वाड्रा हॉस्पिटल ने बेलड़ा गांव में लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प, लोगों ने उठाया लाभ

क्वाड्रा हॉस्पिटल ने बेलड़ा गांव में लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प, लोगों ने उठाया लाभ

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गांव बेलड़ा में क्वाड्रा हॉस्पिटल की ओर से अख्तर ठेकेदार की बैठक पर आज एक विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श का लाभ उठाया। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने इस कैंप को अत्यंत सफल और उपयोगी बनाया।
कैंप में डॉ. नीरज सैनी (जनरल मेडिसिन) एवं डॉ. अंकित कुमार (सर्जन) ने मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं का विस्तार से परीक्षण किया। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, पेट संबंधी समस्याएँ, जोड़ दर्द, सामान्य संक्रमण आदि रोगों की जांच कर आवश्यक दवाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोग-निवारण संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना, आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना तथा समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था। क्वाड्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल लगातार समाजसेवी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजय सैनी, अभिषेक तोमर, इशरार अहमद, शरद कुमार, नितीश कुमार, अनीता, साक्षी, रितु, सबीना, इंटरन सक्षम कुमार सहित संस्थान के अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने कैंप के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में, स्थानीय लोगों ने कैंप आयोजन के लिए क्वाड्रा हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर गाँव में लगाए जाने चाहिए जिससे ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share