Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस बना नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का केंद्र, 400 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस बना नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का केंद्र, 400 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा-2025 का सफल आयोजन क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के परिसरों में किया गया। इस अवसर पर लगभग 400 अभ्यर्थियों ने नर्सिंग में प्रवेश पाने की आशा के साथ परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा का आयोजन नर्सिंग शिक्षा की बढ़ती आवश्यकता और युवाओं की इस क्षेत्र में बढ़ती रुचि का प्रतीक रहा। क्वाड्रा संस्थान परिसर में परीक्षा शांतिपूर्ण, अनुशासित और सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा आयोजन के दौरान सुरक्षा, समयबद्धता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और पर्यावरणीय शांति का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे छात्र निर्बाध रूप से परीक्षा दे सकें। इस अवसर पर क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के सचिव डॉ. रकम सिंह ने सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग स्वास्थ्य सेवा को एक सेवा और करियर दोनों रूपों में देख रहा है। क्वाड्रा संस्थान का उद्देश्य है कि हम ऐसे भावी नर्सिंग पेशेवर तैयार करें, जो मानवीय सेवा, दक्षता और अनुशासन के उच्चतम मानकों पर खरे उतरें। हमें गर्व है कि हमारा संस्थान इस राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजन का केंद्र बना। “परीक्षा केंद्र के लिए परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक डॉ. के. नलिनी देवी ने जानकारी दी कि परीक्षा की समस्त प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं सुरक्षा के साथ विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त चार परीक्षा पर्यवेक्षक एवं 34 परीक्षा निरीक्षकों के साथ सम्पन्न हुई। संस्थान के स्टाफ ने पूरी निष्ठा से कार्य करने पर उनका आभार व्यक्त किया। क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस पूर्व से ही नर्सिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा में अपनी गुणवत्ता, अनुशासन और आधुनिक अधोसंरचना के लिए विख्यात रहा है। संस्थान में संचालित नर्सिंग कॉलेज, उत्तराखंड राज्य के अग्रणी नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में अपना स्थान बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share