रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर ठेकेदार लामबंध हुये और उन्होंने शनिवार को लोक निर्माण विभाग खंड रुड़की के गेट के बाहर लोनिवि अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर बोलते हुए ठेकेदार विजेन्द्र उर्फ टाटा ने कहा कि ईई व एई द्वारा 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर बांट दिये और कम्पटीशन के ठेकेदार मुंह ताकत रह गये। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरीजेंडम एक या दो बार लगाया जाता हैं, इन्होंने कई बार इसे लगाया, जो हमारे साथ बड़ा अन्याय हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। हमारी आवाज अन्याय के खिलाफ बुलंद रहेगी और हम किसी के दबाव में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर बोलते हुए ठेकेदार अरूण कुमार ने ई.ई. मो. आरिफ खान व एई सोनू त्यागी पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि एई सोनू त्यागी यहां पिछले तीन साल से डटे हुये हैं और उनके द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों के साथ ही रिश्तेदारों को भी काम दिया जा रहा हैं। इन लोगों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। भ्रष्टाचार से इनके द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित की गई हैं। भाजपा सरकार इसकी जांच कराये और हम जांच में सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे उपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया हैं, जो सीसीटीवी की जांच से साफ हो जायेगा। लेकिन अधिकारी दिखाने के लिए तैयार नहीं हैं। नीचे से लेकर उपर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके चहेते ठेकेदारों व अधिकारियों से हमंे धमिकयां मिल रही हैं। हमारे पास भ्रष्टाचार के सबूत हैं, लेकिन हमारी मंशा किसी की नौकरी लेने की नहीं हैं। अरूण कुमार ने कहा कि गुल्लू ठकेदार अपाहिज हैं, उसे भी नहीं बख्शा गया। यदि इसी प्रकार हमारी रोजी-रोटी पर डाका डाला जाता रहा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे और हर स्तर पर भ्रष्ट अधिकारियों का विरोध किया जायेगा तथा भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता पर भी निशाना साधा और कहा कि वह भी इस षड़यंत्र में खुले रुप से शामिल हैं। यही कारण है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ वह कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का लोनिवि का यह कार्यालय भ्रष्टाचार में सबसे उपर हैं और इससे भाजपा सरकार भी बदनाम हो रही है। भ्रष्ट अधिकारियों को यहां से दुर्गम में भेजा जाये ताकि सभी लाईसेंसी ठेकेदारों को प्रक्रिया के तहत कार्य मिल सके। इन अधिकारियांे के रहते यहां काम मिलना बेहद मुश्किल है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि हम पर मुकदमा इसलिए किया गया, ताकि सभी ठेकेदार दबाव में आ सके। लेकिन इन भ्रष्ट अधिकारियों की यह सोच उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती हैं। प्रदर्शन करने वाले ठेकेदारों में राजबीर त्यागी उपर्फ पीटर, विनय चैधरी, अंकित, अरूण कुमार, विजेन्द्र सिंह, गुल्लू अहमद, आदिल, रियाजुल, अरशद, सुनील, सोनू लक्सर, सुखपाल, मुकर्रम, गुलशेर, बिट्टू, अरशद, राजू एसोसिएट, संजीव राठी, असलम, सुरेन्द्र, सेठपाल, फुरकान, राजीव चैधरी, संजीव आर्य समेत बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share