रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कैम्प कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि यदि धामी रुड़की से चुनाव लड़ते हैं, तो वह पार्टी से मांग करेंगे कि टिकट उन्हें दिया जाये और उनका दावा है कि वह करीब 10 हजार वोटों से पुष्कर सिंह धामी को हराने का काम करेंगे। यशपाल राणा की हार पर पूछे गये सवाल में सचिन गुप्ता ने कहा कि उन्हें उन्होंने भरपूर समर्थन दिया। शायद उनकी तकदीर में ही जीत नहीं रही होगी, इसलिए चुनाव नही जीत पाये। उन्होंने कहा कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुष्कर सिंह धामी को रुड़की से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया हैं, उन्होंने कहा कि खटीमा में धामी को कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद कापड़ी ने 6 हजार वोटों से हराया। कहा कि अगर वह रुड़की से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यदि रुड़की सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो वह निश्चित रुप से उनके सामने अपनी दावेदारी ठोक कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। सचिन गुप्ता ने दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती हैं, तो वह कम से कम 10 हजार वोटों से पुष्कर सिंह धामी को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम वोटों से रुड़की से चुनाव लड़े यशपाल राणा की हार हुई हैं। कहा कि यशपाल राणा बेहतरीन चुनाव लड़े और हिन्दू एवं मुस्लिम समाज सभी का समर्थन कांग्रेस को मिला और पहली बार इतनी संख्या में कांग्रेस के समर्थन में मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि हार का कारण कुछ नहीं हैं, सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि प्रदीप बत्रा की तकदीर राणा की तकदीर से बेहतर रही होगी, शायद इसलिए प्रदीप बत्रा चुनाव जीत गये। प्रेसवार्ता में सुशील कश्यप, राजबीर सिंह रोड़, ईश्वर लाल शास्त्री, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।