Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नशे के विरुद्ध अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाएं जनता: पंकज गैरोला

नशे के विरुद्ध अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाएं जनता: पंकज गैरोला

मंगलौर/लंढौरा
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी मंगलौर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा चौकी लंढोरा में सीएलजी की मीटिंग ली गई, जिसमें सभी सभासदगण, ग्राम प्रधान व कस्बा लंढोरा के चेयरमैन समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने सभी लोगों से नशे के सम्बंध में पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया, जिनका नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही कहा कि जन सहयोग से नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें ग्राम स्तर व शहरी स्तर पर कमेटियों के गठन का सुझाव दिया गया।

बैठक में लोगों से भी सुझाव मांगे गए व उनकी समस्या सुनी गई। इस दौरान उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। वहीं कोतवाल व चौकी इंचार्ज ने भी लोगों से पुलिस के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share