लण्ढौरा। मंगलौर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने लंढौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के पूर्व प्रधानों, लंढौरा नगर पंचायत के सभासदों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की चौकी परिसर में शांति बैठक ली। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या से कोतवाल को अवगत कराया। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि लंढौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में गैर-कानूनी कार्य करने वाले लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। जो लोग क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करते हुये पाया गया, तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तभी अपराध को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस पर गणमान्य लोगों ने उन्हें अवगत कराया कि ईंट-भट्टों पर तेज आवाज में साउंड बजता है, जिससे क्षेत्र के लोग बेहद परेशान है। मंगलौर-लंढौरा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी ऐतराज जताया। साथ ही कोतवाल को भरोसा दिलाया कि वह अपराध नियंत्रित करने में उनका हरसंभव सहयोग करेंगे। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में जो लोग गौकशी करते हैं, उन लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। उन पर पुलिस निगरानी करेगी, अगर क्षेत्र में गौकशी करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्हांेने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जो देश के नौजवान बच्चों का जीवन बर्बाद कर रही है। जो लोग ऐसा करते पाए गए और जो इन लोगों को नशे की पुड़िया बेच रहे है। उन लोगों पर पुलिस की पैनी निगाहें है। जल्द ही इन लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। उन्होंने लोगों से पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में मदद करने का भी आहवान किया। वहीं लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि लोगों के सहयोग से ही क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकेगी। बैठक में सभासद पति याकूब अली, सतीश प्रधान, सभासद राजेश वालिया, सभासद मनोज नायक, चेयरमैन जिला सहकारी संघ साजिद, सभासद पति अमित कुमार, सभासद शाहनजर, पूर्व प्रधान प्रेम गिरी, रियासत, नदीम, हाजी सलीम, कामिल, नसीम, अजब सिंह, अल्लादिया आदि लोग मौजूद रहे।