रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज रा.उ.मा.वि. बिझौली व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लण्ढौरा में अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया तथा जनजागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति का लोगों को संदेश दिया। इस मौके पर बोलते हुए शिक्षक अशोक पाल सिंह ने कहा कि भारत को नशा मुक्त बनाना हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती हैं, हम सभी को आगे आकर पूर्ण रुप से नशे पर रोक लगाने के लिए मुहिम चलानी होगी। तभी युवा इसके जाल से बाहर निकल पायेंगे। इस मौके पर लण्ढौरा के प्रधानाचार्य कुलदीप सैनी ने कहा कि नशे के कारण मानसिक और शारीरिक रुप से कई बीमारियां पैदा हो जाती हैं। साथ ही कहा कि नशे की बढ़ती लत के कारण बाल अपराध प्रवृत्ति बनती हैं। इसलिए सभी लोग प्रमुखता के साथ भारत को नशामुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये। इस मौके पर गोपाल, सुनील पाल, सीमा सहरावत, संजय गिरी, अमन, अतुल, निकिता, बलराम, दीपांशु मलिक, प्रेमजीत बालियान, अभिषेक आदि मौजूद रहे।