रुड़की। पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से हुए व्यवसायिक नुकसान से व्यापारीगण अभी उभर ही रहे थे कि पुनः कोविड आपदा ने व्यापारियों के दैनिक व्यवसाय को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुछ व्यवसाय पूर्ण रुप से बंद या बर्बादी के कगार पर हैं। थराली एक ग्रामीण परिवेश का बाजार है, वहां पर व्यवसायियों द्वारा मकान मालिक का किराया, बिजली का बिल, जीएसटी इत्यादि का भुगतान कैसे किया जाएगा। ऐसे संकट के समय में व्यापारीयों का सरकार से निवेदन हैं कि 1 जून से सभी प्रकार के व्यापार को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये या 1 दिन छोड़कर बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाये, जिससे सभी व्यापारियों का रोजमर्रा का खर्च पूरा हो सके। इस दौरान सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर सक्षम अध्किारियों के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण, अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, नगर महामंत्री कमल चावला, मोहित सोनी, विश्वतोष सिंह आदि मौजूद रहे।