रुड़की। ( बबलू सैनी ) मानकपुर आदमपुर जिपं सीट पर चौ. सुभाष वर्मा भी अपनी तैयारी करने में लगे हुये हैं और उन्हें उम्मीद है कि पूर्व की भांति वह यहां से जीत जरूर हासिल करेंगे। लेकिन स्थानीय लोगों में उनके खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से जीतने के बाद वह जिला पंचायत की कुर्सी तक पहंुचे और जो मामूली कार्य किये, उन्हें भी पूर्ण नहीं किया गया। आज भी क्षेत्र के अनेक रास्ते टूटे पड़े हैं। अब वह इस चुनाव में उनके बहकावे में नहीं आयेंगे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताकर हरिद्वार की जिला पंचायत में भेजेंगे। कई ग्रामीणों ने मीडिया से रुबरू होते हुए चौ. सुभाष वर्मा पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि वह अपनी राजनीति किसी और जगह जाकर करें, मानकपुर में उनके लिए कोई जगह नहीं हैं। माना यह जा रहा है कि वह निश्चित रुप से इसी सीट से चुनाव लड़ेगें, लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए किसी ओर सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल तो उनके लिए यहां से लड़ना घाटे का सौदा साबित हो रहा हैं। बाकी सही तस्वीर तो चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही सामने आ सकेगी।