रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नारसन ब्लाॅक के प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने ग्राम बसवाखेड़ी में 1600 मी. दौड़ का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल बेहद जरूरी हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं तथा छोटी-छोटी कमियां दूर होती हैं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता हैं। इसके साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता हैं तथा बीमारियां नजदीक नहीं फटकती। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आहवान किया कि कड़ी मेहनत के बल पर उंचा मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। इसलिए सभी खिलाड़ी अपने पूरे मनोयोग से प्रतियोगिता में हिस्सा लें। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत होती हैं, लेकिन उससे घबराना नहीं हैं और हौंसला रखते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना हैं। इस दौरान उन्होंने खेल प्रतियोगिता आयोजित करने वाले आयोजकों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नासिर, राजबीर प्रधान, विकास चैधरी, राष्ट्रवीर आदि मौजूद रहे।