रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज हिन्दू नववर्ष पर मानकपुर आदमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधिकारी पदम सिंह चैहान, विशिष्ट अतिथि रोहताश आर्य व जगपाल आर्य रहे और कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व वीर शहीदोंके चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऋतिक आर्य व राधेश्याम ने किया। इस मौके पर बोलते हुए रोहताश आर्य ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति को अपने धर्म के लिए कार्य करना चाहिए। वहीं पदम सिंह चैहान ने कहा कि इस नवरात्र में सभी मातृशक्ति को अपने घर में हिन्दू संस्कृति की पूजा करने के साथ ही अपने संस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होनंे कहा कि प्रकृति नई नवेली दुल्हन की तरह बदलती हैं अपना स्वरुप, हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार ही हमारी संस्कृति को बढ़ाने का का माध्यम है। भावी पीढ़ी को भी अच्छे संस्कार देकर अपने धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए। ताकि वह आगे चलकर अपने संस्कारों को आगे बढ़ा सके। इस मौके पर पूर्व दर्जाधरी राज्यमंत्री डाॅ. रामपाल सिंह, एडवोकेट अनुभव, चैधरी, हाकम सिंह आर्य, अशोक आर्य, मांगेराम आर्य, पवन सिंह, मंगल सिंह, पहल सिंह, प्रवेश सैनी, वैशाली, शारदा, विशाखा, ऋतिका, काव्या, तपस्वी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।