रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ स्पीकर डॉ. सुनाली विज धवन द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. अमित मौर्य, डॉ. निधि भटनागर, मिस ऋतु नाकरा, स्तुति सिंगल, शालिनी यादव, अशोक पाल सिंह, गोविंद राय, कुंदन श्वेतांक, अनुराग सिंह, अर्चना सिंह व स्तुति नारायण कक्कड़ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। उसके बाद समापन समारोह का प्रारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि स्तुति नारायण कक्कड़, जोकि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अध्यक्ष है। स्तुति नारायण कक्कड़ 1978 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। स्तुति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निःशक्तता मामलों के विभाग की सचिव रहीं हैं। उन्होंने सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (कारा) के अध्यक्ष के रुप में भी अपनी सेवा दी है। विक्रम भट्ट व सिद्धार्थ पोखरियाल, कोर्स कॉर्डिनेटर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। कांफ्रेंस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किया गया तथा सभी का हृदय से धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनुश्रुति एकेडमी फॉर द डेफ आईआईटी रुड़की की समस्त प्रबंध समिति एवं समस्त अनुश्रुति स्टाफ भी मौजूद रहा।