रुड़की।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी द्वारा होनहार बेटियों को पंख लगाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की। जिसका नाम “मेरी बेटी चैंपियन” रखा गया है। आज उन्होंने लक्ष्मी नारायण घाट गंगनहर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज के युग में खेल में बेटियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने “मेरी बेटी चैंपियन” नाम से एक मुहिम चलाई है।
यह मुहिम रुड़की नगर में रग्बी एसोसिएशन के खिलाड़ियों के साथ शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर ऐसी बेटियों का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए, जो आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन कर सकें। प्रोफेसर सैनी ने कहा कि आज की जरूरत है खेलों के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ाने की। खेल से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वहीं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों का आह्वान किया कि वह भी बेटियों को खेल भावना का पाठ पढ़ाये, ताकि बेटियां खेल जगत में आगे रहकर अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सकें।एसो. के संयोजक सूर्यकांत सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एसोसिएशन में लगभग सात खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी व प्रोफेसर डीपी सैनी द्वारा बेटियों का सम्मान किया गया।