रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारतीय क्रिकेट टीम अण्डर-19 के पूर्व कप्तान का रुड़की पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके प्रशंसकों की उन्हें देखने के लिए भीड़ लगी रही।
आज भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 के पूर्व कप्तान व आईपीएल क्रिकेटर प्रियम गर्ग, रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी व गट्सी ब्रेव के चैयरमेन माधव प्रताप के साथ एसडीएम चौक रुड़की स्थित सेंड्रासो रेस्टोरेंट पहुँचे, जहां युवा क्रिकेटर वासुदेव सैनी व अनुव्रत सैनी ने उनका पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नये रेस्टोरेंट के लिए खिलाड़ी प्रियम गर्ग व प्रशांत चौधरी ने अनुव्रत सैनी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता और निरंतर प्रयास व मेहनत से ही तरक्की हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे है। वह आशा व्यक्त करते है कि ऋषभ पंत व आकाश की तरह अन्य युवा भी क्रिकेट में अपनी पहचान बनाये। वही रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी ने भी युवाओं से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े और अपने परिजनों व देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं युवा क्रिकेटर वासुदेव सैनी ने कहा कि रुड़की पहुंचने पर क्रिकेटर प्रियम गर्ग व प्रशांत चौधरी का स्वागत किया गया और उनसे मिलकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं रेस्टोरेंट स्वामी अनुव्रत सैनी ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। क्रिकेटर प्रियम गर्ग, रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी एवं गट्सी ब्रेव के चेयरमैन माधव प्रताप ने खाने का लुत्फ उठाया। इस मौके पर क्रिकेटर वासुदेव सैनी, शिवम सैनी, हिमांशु सैनी, मृदुल खैतान, अभिषेक सैनी, अरुण चौधरी (लेग स्पिनर), सनी सैनी, शिवम जॉनी, तन्मय, अवाया सैनी, शिवा सैनी व स्टाफ आदि मौजूद रहा।
