रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज विकास खण्ड नारसन के झबरेड़ी कलां में स्थित राजकीय महाविद्यालय में सर्दियों की ड्रेस का वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारम्भ नारसन ब्लाॅक प्रमुख कोेमल देवी पत्नि धनंजय चैधरी ने किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रमुख कोमल देवी ने कहा कि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही हैं और छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं। इन गर्म कपड़ों के वितरण से उन्हें सर्दी से निजात मिलेगी और वह ठंड से बच सकेंगे। इस दौरान प्रमुख कोमल देवी ने सभी बच्चों से आहवान किया कि कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें और जीवन में कामयाबी हासिल करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ऐसी वस्तु हैं, जिसे कोई नहीं बांट सकता और यदि बांट दी जाये, तो और अधिक बढ़ती हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ठाठ सिंह ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधि व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इससे पूर्व ड्रेस के साथ ही स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।