भगवानपुर।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसा में मारे गये पत्रकार को लेकर प्रेस क्लब भगवानपुर ने एक बेठक कर दुःख प्रकट किया। साथ ही परिवार को डेढ़ करोड़ रुपये का सहयोग तथा पत्रकार को शहीदी का दर्जा देने की मांग की।
ज्ञात रहे कि लखीमपुर-खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। मृतकों में साधना न्यूज चैनल के पत्रकार रमन कश्यप भी शामिल हैं। इस बीच खबर है कि एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। निघासन निवासी 35 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप साधना न्यूज चैनल के तहसील संवाददाता थे, वे किसानों के साथ घटी घटना की कवरेज करने गए थे। रमन कश्यप के पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। रमन कश्यप की मौत की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रेस क्लब भगवानपुर के अध्यक्ष राव अकरम, उपाध्यक्ष शाहनजर अली, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, महासचिव कुक्कू पंडित, व सचिव लियाकत अली समेत सभी सदस्यों ने बैठक कर गहरा दुःख प्रकट किया। साथ ही कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा आईना है, जो जनता की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाता है लेकिन रात -दिन सामाजिक कार्य करने वाले पत्रकार के ऊपर सरकार का ध्यान नही है। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को डेढ़ करोड़ रुपये की सहायत देने तथा धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share