Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रुड़की-लक्सर रोड स्थित कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ठाकुर उदय सिंह पुंडीर के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हो गया। इस दौरान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण रहे। उन्होंने कहा कि उदयवीर सिंह पुंडीर आपका बेटा और भाई बनकर नगर पंचायत क्षेत्र का विकास करेगा और इस क्षेत्र को “चमन” बनाने में अपना शत-प्रतिशत देगा। उन्होंने कहा कि बड़ा हर्ष का विषय है कि एक छोटा सा कार्यकर्ता जब ढंडेरा व आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए नगर पंचायत के निर्माण की मांग कर सकता है और उसे धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका अदा कर सकता है, उससे जाहिर होता है कि कांग्रेस का उम्मीदवार ही ढंडेरा नगर पंचायत का विकास कर सकता है। आज क्षेत्र की जनता ने भी उनके कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचकर उन्हें अहसास करा दिया है कि वह आगे बढ़े और क्षेत्र की जनता उनके साथ है। वह चाहते हैं कि क्षेत्र चहुमुंखी विकास करें और एक अलग पहचान बनाएं। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि जो कार्यकर्ता किसी पद पर ना होते हुए नगर पंचायत जैसी एक बड़ी बजट वाली इकाई का निर्माण करने हेतु प्रयास कर सकता है और धरातल पर उतरवा सकता है, तो ऐसे विकास की सोच वाले व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुने, ताकि वह यहां का चहुमुंखी विकास कर सके। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर को अपना आशीर्वाद दिया और उनका समर्थन करते हुए जीत की शुभकामनाएं भी दी। वही कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी, ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी, ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज राणा, राम सिंह, देवेश शर्मा, रूप सिंह राणा, प्रधान राजेन्द्र, लक्खा भाई, श्रीकांत बौद्ध, नोशाद मलिक, नितिन, जोनी राणा, सन्नी, सन्नी मालियान आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share