Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रामनगर यादवपुरी स्थित पेयजल पंप न-1 से कीमती उपकरण चोरी, पुलिस को दी तहरीर

रामनगर यादवपुरी स्थित पेयजल पंप न-1 से कीमती उपकरण चोरी, पुलिस को दी तहरीर

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जल संस्थान रुड़की के ठेकेदार चमन लाल ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पेयजल संस्थान रुड़की, लाईन की समस्या का समाधान करने का ठेकेदार हैं। 5 जुलाई मंगलवार की रात्रि यादवपुरी रामनगर स्थित पंप नं.-1 में अज्ञात चोरों द्वारा वहां रखे गैस कटर, ऑक्सीजन घड़ी, हीटर प्लेट, पाईप जोड़ने की मशीन, कोरपर लीड, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये थी, चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पंप हाउस का ताला बंद था, इसके बावजूद अज्ञात चोर दीवार फांदकर पंप हाउस का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान चोरी करने में सफल रहे। साथ ही बताया कि पार्क की दीवार पर जूते के निशान बने हैं, ऐसा लगता है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह दीवार लांघकर भागने में सफल रहे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सनद रहे कि इस क्षेत्र में एक चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो रात्रि के समय सुनसान स्थानों पर जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share