रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज ब्लाॅक नारसन में ब्लाॅक प्रमुख कोमल देवी द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उनके द्वारा सभी सदस्यों से कार्यों के प्रस्ताव लिये गये तथा एक समिति गठित की गई। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख कोमल देवी ने कहा कि वह सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगी। जो भी जन समस्याएं हैं, उन्हें एक-दूसरे के साथ मिलकर दूर करने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने व आस-पास के सभी बच्चों को नशे से दूर रखें तथा यदि कहीं कोई इस प्रकार का व्यक्ति दिखाई दें, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि ऐसा घिनौना कार्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होनंे सभी से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से पैसा आ गया हैं और कार्यों को चिन्हित कर जल्द शुरू कर दिया जायेगा। इस मौके पर बीडीओ आलोक गार्गे, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी, उप-प्रमुख विक्रांत राठी, कनिष्ठ प्रमुख डोली के साथ ही तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।