रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से जिला स्तरीय खेलकूद महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने गुब्बारे उड़ाकर किया। खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उच्च मुकाम
हासिल किया। इसी क्रम में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने शाॅर्टपुट में गोल्ड पदक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया। विजयी खिलाड़ी प्रबल प्रताप सिंह समेत अन्य विजयी खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सीडीओ प्रतीक जैन आदि ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खेल समन्वयक बालेश, अशोक मेहता, राजकुमार, बिन्दर, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट, सहायक खेल अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुश्री पूनम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं बेटे की इस सफलता पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने खुशी मनाई और बेटे को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि सभी बच्चे अपने खेल में पूरे मनोयोग से प्रतिभाग कर आगे बढ़ें और माता-पिता का नाम रोशन करें।