रुड़की। ( बबलू सैनी )
विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी जा रही है। आज इसी कड़ी में विद्युत विभाग की टीम ने रुड़की के सिविल लाइन स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में भाजपा व व्यापारी नेता की दुकान पर छापा मारकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा।
आज विद्युत विभाग की टीम को सूचना मिली कि शिव कॉम्प्लेक्स में विद्युत चोरी की जा रही है। जिस पर विद्युत विभाग के एसडीओ सजल हटवाल टीम के साथ रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के सामने शिव कॉम्प्लेक्स में पहुंचे, जहाँ उन्होंने संजय फोटो स्टूडियो पर छापेमारी की ओर विद्युत चोरी पकड़ी। उन्होंने बताया कि उन्हे लंबे समय से बिजली चोरी करके दुकान में कारोबार किये जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद दुकान में टीम ने छापेमारी की तो पाया कि डायरेक्ट बिजली का तार जोड़ रखा था। जहाँ सबसे पहले विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली का कनेक्शन काटा और उक्त भाजपा व व्यापारी नेता के खिलाफ विद्युत विभाग अधिनियम के तहत बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बताया गया है कि उक्त व्यापारी व्यापार मंडल का पदाधिकारी होने के साथ भाजपा नेता भी है और कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम और व्यापारी नेता के बीच नोकझोंक भी हुई। वहीं एसडीओ सजल हटवाल ने बताया कि सिविल लाइन स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में संजय स्टूडियो की दुकान पर छापेमारी की गई। जिसमें स्टूडियो स्वामी का नाम संजय कक्कड़ बताया गया है। साथ ही बताया कि कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार