रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रोटरी क्लब आरसीसी की अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की से चलकर नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे की निःशुल्क यात्रा कर श्रद्धालुओं का जत्था चार दिवसीय तीर्थ यात्रा के उपरांत आज रुड़की लौटा। रुड़की आने पर तीर्थयात्री के जत्थे का रोटरी क्लब रुड़की एवं राम मंदिर समिति रामनगर रुड़की द्वारा संयुक्त रुप से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, अध्यक्ष वीके शर्मा, रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा, मंदिर समिति की ओर से जगदीश मेंहदीरत्ता, रत्नाकर शर्मा, संजीव मेंहदीरत्ता, नेहरू स्टेडियम गुरुद्वारे की ओर से प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं पंजाबी सभा महामंत्री पंकज नंदा आदि ने तीर्थ यात्रियों के रुड़की पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर एवं सभी को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। यात्रा कर लौटे सरदार कुलवंत खन्ना ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है। बीके शर्मा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए पूजा नंदा और पंकज नंदा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पूजा नंदा हमेशा गुरुद्वारे और गुरमुख की सेवा करती आई है और इसका पुण्य उसे जरूर मिलेगा। वैद्य टेक वल्लभ, गुरशरण जुल्का द्वारा पूजा नंदा को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था, उन्हें इतने अच्छे दर्शन होंगे। इस मौके पर नीलम कुमारी, शशि भटेजा, नीलम टक्कर, पुरुषोत्तम लाल ठक्कर, सुरीता शर्मा, गुरशरण जुल्का, रेखा गुप्ता, शशि अरोड़ा, लक्ष्मण दास, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार टीएस आनंद, सरदार कुलवंत सिंह खन्ना, परमजीत कौर, सीता कक्कड़, लता रानी, उर्मिला, चंचल छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share