रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रुड़की नगर निगम सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। हाईकमान ने पूजा गुप्ता के नाम पर मोहर लगाई है। जबकि पूर्व मेयर यशपाल राणा, रविंद्र खन्ना बेबी, इस लड़ाई में मुकाबला नहीं कर पाए, सभी में टिकट पाने को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, और आखिरकार पूजा गुप्ता के नाम पर सहमति जताई गयी।
नगर निकाय चुनाव की आरक्षण अधिसूचना जारी होने के बाद से पार्टी प्रत्याशियों में भी टिकट पाने को लेकर होड़ मची हुई थी। इसके बाद पार्टी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी को परास्त करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे, इसी क्रम में रुड़की नगर निगम सीट से पूर्व मेयर यशपाल राणा, रविंद्र खन्ना बेबी, पूर्णिमा चौधरी, सलीम खान, आशीष सैनी, यासिर अराफ़ात सहित कई प्रत्याशी टिकट की दौड़ में थे, लेकिन कड़ी मशक्कत और जोड़तोड़ के बाद आखिरकार पूजा गुप्ता ने टिकट पर काबिज होते हुए चुनाव की पहली सीढ़ी पर मजबूत जीत हासिल कर ली है। अब वह चुनाव में जी-तोड़ मेहनत कर जीतने के लिए काम करेंगे। हार-जीत का नतीजा तो रिजल्ट के बाद ही आएगा, लेकिन फिलहाल पूजा गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
पार्टी को सक्रिय ओर मजबूत किया, तो पार्टी ने दिया तोहफा
रुड़की शहर में कांग्रेस संगठन और नेतृत्व निष्क्रिय होने कारण विपक्ष की भूमिका भी नाममात्र ही पूरी हो थी थी। लेकिन कांग्रेस में सचिन गुप्ता की बढ़ती सक्रियता से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नया जोश देखने को मिला और यही जोश उन्हें टिकट के रूप में मिला। जहां सामाजिक कार्यक्रमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता दिखाई, तो वही विपक्ष की भूमिका में भी नजर आए। सचिन गुप्ता ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय करते हुए मजबूती दी और यही कारण रहा की पार्टी ने इसी माध्यम से उनकी निष्ठा और कर्मठता पर भरोसा जताया और उनकी पत्नी को बतौर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा।