रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते तथा हरिद्वार शहर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस द्वारा बाजार चौकी में व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों, सर्राफ बाजार के व्यापारियों, विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोगों की बैठक लेते हुए सभी को मुख्य मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, बाजारों में चौकीदारों की नियुक्ति करने हेतु अवगत कराया गया। जिससे क्षेत्र में घट रही घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाया जा सके। सभी लोगों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने व चौकीदारों की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया। साथ ही कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।