भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) पुलिस ने किशनपुर गांव में स्थित आरसीपी कॉलेज में रविवार को हुई भारतीय कृषि अनुसंधान में किसी और के बदले परीक्षा देने के लिए आए दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। आरसीपी कॉलेज में चल रही भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा में चेकिंग के दौरान स्कूल प्रशासन ने दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देने आए दो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। केन्द्र व्यवस्थापक आईडी जैड आरसीपी कॉलेज किशनपुर, रुड़की-हरिद्वार के कृष्ण कुमार त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरसीपी कॉलेज में भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमें दो व्यक्ति अनाधिकृत रुप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। तभी कॉलेज प्रशासन में दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने कॉलेज पहुंचकर ग्राम गरनावठी जिला रोहतक हरियाणा निवासी परमजीत पुत्र कृष्ण और ग्राम मारूथ जिला झज्जर हरियाणा निवासी विजय पुत्र राजकुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सुमित नाम के युवक के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। बताया कि उसने ही हमें अपने आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट फोटो भी उपलब्ध कराए थे। फरार चल रहे सुमित कुमार निवासी जिला झज्जर हरियाणा और अमित पुत्र ददारी निवासी ग्राम बालंद जिला रोहतक हरियाणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है।