झबरेड़ा /भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )  पुलिस टीम ने झबरेड़ा क्षेत्र में गत दिवस बंद पड़े मैडिकल स्टोरो की जांच की। पुलिस ने स्टोरों में नशे की प्रतिबंधित दवाइयों की बारिकी से जांच की।
पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देश पर झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थापलियाल ने बुधवार को टीम बनाकर क्षेत्र के इकबालपुर, लाठरदेवा, झबरेड़ा कस्बा, कोटवाल आलमपुर व लखनोता में मैडिकल स्टोरो का निरीक्षण किया था। लेकिन कुछ स्टोर स्वामी छापे की कारवाई से बचने के लिए दुकान का शटर बंद कर भाग निकले थे। पुलिस ने ऐसे स्टोर संचालकों की बृहस्पतिवार को खबर ली। बुधवार को बंद किए गए स्टोर खुलते ही पुलिस टीम ने छापे मारे। जबकि कुछ स्टोर आज भी बंद मिले, तो पुलिस ने उनकी रिर्पोट ड्रग विभाग को भेज दी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर नशे की प्रतिबंधित दवाइयो की बिक्री बर्दास्त नही की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025 को साकार करने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध भगवानपुर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न मैडिकल स्टोरों का सत्यापन किया गया। उक्त अभियान के क्रम में पुनः अभियान को सफल बनाने के लिये प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध 71 मैडिकल स्टोर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान कुल 21 मैडिकल स्टोरो में से 20 मैडिकल स्टोर पर लाइसेंस धारक मौजूद नहीं मिले तथा 1 मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा था। उक्त सभी 21 मैडिकल स्टोरांे को नियमानुसार बंद करवाया गया एवं इनके  विरूद्ध नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। पुलिस टीम में उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 कर्मवीर सिंह, उ0नि0 रविन्द्र सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई, हे0का0 राकेश डिमरी, का0 हरदयाल पंवार, अमर सिंह, राकेश प्रजापति, नरेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र नेगी, रविदत्त शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share