रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली पुलिस ने होटल व रेस्टोरेन्ट में ताबडतोड़ छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी मकर संक्रांति व 26 जनवरी पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट व रोडवेज बस अड्डा रुड़की पर आने-जाने वाले वाहनो की सघन चैकिंग हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में सीओ रुड़की द्वारा कोतवाली सिविल लाईन रुड़की, कोतवाली गंगनहर तथा थाना कलियर व अभिसूचना ईकाई रुड़की से पुलिस फोर्स एकत्र कर अलग-अलग 6 टीमें गठित कर कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल ढाबें, रेस्टोरेन्ट व रोडवेज बस अड्डे पर व सार्वजनकि स्थानो पर आकस्मिक छापेमारी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही होटल में ठहरने वालों का विवरण तथा आई0डी0 को क्रास चैक किया गया। चैकिग के दौरान होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट में अनियमिता पाये जाने पर विधिक कार्यवाही भी की गयी तथा रोड़बेज बस अड़डे पर आने- जाने वाले छोटे-बडें वाहनो की भी सघन चैकिग की गयी। एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट व सार्वजनिक स्थानों में आकस्मिक चैकिंग अभियान/छापेमारी जारी रहेगी। चैकिंग के दौरान अनियमिता पाये जाने पर रोडवेज बस अड्डा के पास स्थित होटल चेकिंग में 6 चालान न्यायालय -60,000 रुपये अन्तर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट में किये गए। पुलिस टीम में सीओ रुड़की, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, एसएसआई प्रदीप तोमर, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर ऐश्वर्य पाल, कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली व एलआईयू इंचार्ज शामिल रहे।