रुड़की। ( बबलू सैनी ) गोकलपुर के लोगों ने लखनौता चौकी पर पुलिस को सूचना दी कि दो हिरण घायल अवस्था में खेतों में पड़े हुये हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी विपिन कुमार, कां. नसीमुद्दीन ग्रामवासियों के साथ बताये गये स्थान पर पहंुचे और देखा कि दोनों हिरण घायल अवस्था में पड़े हुये हैं, जिन्हे कुत्ते नोंच रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों हिरण को कुत्तों से बचाकर तत्काल खेतों से सड़क पर लाकर आग के पास बैठाया ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम मौके पर पहंुची और दोनों हिरण को उपचार के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस द्वारा की गई इस पहल से स्थानीय लोगों ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की ओर कहा कि यदि वह समय पर न पहंुचते, तो इन दोनों जानवरों को बचाया नहीं जा सकता था। कुल मिलाकर पुलिस ने वन्य जीवांे को बचाकर एक मिशाल भी पेश की हैं।