लक्सर। ( बबलू सैनी )
खानपुर थाना पुलिस की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कच्ची शराब बनाने की भट्टी व अन्य उपकरण सहित सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बनाने वाले लाहन को भी नष्ट कर दिया।
खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को जारी रखते हुए क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव के जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वही मय भट्टी सहित कच्ची शराब बनाने वाले अन्य उपकरण भी जप्त किए। साथ ही मौके से कच्ची शराब बनाने वाला लगभग 500 लीटर लाहन को भी नष्ट किया गया। उन्होंने बताया छापेमारी के दौरान जंगल में पानी भरा होने के कारण तीन अभियुक्त सचिन पुत्र सुरेंद्र, मोहित पुत्र बाबूराम, पुष्पेंद्र उर्फ बिंदा पुत्र चरण सिंह निवासीगण प्रहलादपुर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल गोविंद आदि शामिल है।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से आबकारी विभाग की भी पोल खुल गयी है। जबसे मंत्री जी के चहेते हरिद्वार के आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने कार्यभार संभाला है, तभी से शराब माफियाओं की मौज आ गयी है और वह शराब के गौरखधंधे को अंजाम दे रहे है। यही नही जिलेभर में कच्ची शराब निकालने का धंधा भी जोरो पर चल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग चैन की नींद सोया हुआ है। यही कारण है कि पुलिस को इन शराब के धंधे को अंजाम देने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार