रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मी राजेश सिंह पर शुक्रवार की रात को आर. यशोवर्धन निवासी देहरादून के साथ मारपीट करने का आरोप पाया गया।
जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट एवं तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सुरक्षाकर्मी राजेश सिंह की अनुशासनहीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कप्तान के निर्देशानुसार कानून से ऊपर कोई नहीं, अनुशासनहीनता व दुर्व्यवहार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति स्पष्ट है।
पूर्व विधायक चेम्पियन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी मारपीट करने पर निलंबित










