रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली रुड़की परिसर में आज अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अल्पसंख्यकों की समस्याएं सुनी गयी व अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार से अवगत कराया गया।
आज अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए व0उ0नि0 प्रदीप तोमर द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़े। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका लाभ उठाकर वह समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस दौरान गोष्ठी में उनकी समस्याएं भी सुनी गई। इसके अतिरिक्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण आयोग द्वारा एसएसडीपीसी गल्र्स इण्टर काॅलेज रुड़की में पढ़ने वाली मेधावी बालिका असद अंसारी निवासी ग्रीन पार्क काॅलोनी रामपुर रुड़की को जिला अल्पसंख्यक कल्याण हरिद्वार द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र को वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।