रुड़की। ( बबलू सैनी )
गणेशपुर के निकट एक प्लाजा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पड़ा हुआ मिला। यह सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही घटना की आसपास के लोगों से जानकारी भी ली। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि उक्त आदमी की हत्या हुई है या उसकी हत्या के पीछे कारण क्या रहे। फिलहाल तो लोगों में चर्चाएं है कि हत्या हुई तो आखिर क्यों और आत्महत्या का सवाल उनके मन में रह रह कर उठ रहा है।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित साईं प्लाजा परिसर में देहरादून के सेलाकुई निवासी इकबाल प्रॉपर्टी के एक मामले को लेकर अपने दो साथियों सहित रुड़की आया था और दोस्तों के साथ भाजपा नेता के कार्यालय में ठहरा था। बुधवार की सुबह इकबाल का शव साईं प्लाजा परिसर में पड़ा मिला। यह सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि इकबाल अपने साथियों के साथ कई दिनों से जमीन के मामले में रुड़की आया हुआ था और वह तभी से यहां ठहरा हुआ था। आज उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि इकबाल का मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष भाजपा नेता अशोक वर्मा के कार्यालय पर आना जाना था। पुलिस ने इस मामले में इकबाल के साथियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्ध रूप से बरामद हुई घटना का राज खोला जा सके कि आखिर उसकी हत्या हुई तो कैसे हुई और आखिर इसके पीछे किसका हाथ रहा या फिर आत्महत्या की गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर किन कारणों से इकबाल की हत्या की गई या उसने स्वयं आत्महत्या की, तो आखिर क्यों की। पुलिस अभी इस बात को यह कहकर टाल रही है कि इकबाल ने मंजिल से गिरकर आत्महत्या की। अब सवाल यह है कि बिना जांच किये आखिर मंजिल से गिरने की बात क्यों बोल रही है, जबकि शंका हत्या की जताई जा रही है। जबकि इस मामले की जांच हुई तो और कई पहलू भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल इस शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share