कलियर। ( आयुष गुप्ता ) विगत 27 सितंबर से उर्स/मेला 2022 का शुभारम्भ हुआ व 14 अक्टूबर को मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मेले को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के दृष्टिगत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी उर्स/मेला-2022 व क्षेत्राधिकारी रुडकी के पर्ववेक्षण व थानाध्यक्ष पिरान कलियर की उपस्थिति में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का मेले से पूर्व भौतिक निरीक्षण कर मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बी0एल0 भारती के नेतृत्व में समूचित स्थानों पर पुलिस प्रबन्ध किया गया। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को पांच जोन व 18 सैक्टरो में विभाजित किया। मेला क्षेत्र में वाच टावर/खोया पाया केन्द्र स्थापित किया गया। मेले के दौरान मुख्य अवसरों पर जायरीनो की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मेले में बच्चे व बुजर्गो के अपने परिजनो से बिछड़ जाने व मोबाईल फोन गुम हो जाने पर पुलिस द्वारा परिजनों से बिछुड़े व्यक्तियो व बच्चों व मोबाइल फोन की बरामदगी कर मोबाईल फोन को मोबाईल स्वामियो के सपुर्द कर व खोयो हुये व्यक्तियो को उनके परिजनो से मिलाया गया, जिस पर जायरीनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया गया। उर्स/मेले के दौरान 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 68 व्यक्तियो की खोये जाने व 20 मोबाईल फोन गुम हो जाने की सूचना खोया पाया केन्द्र को प्राप्त हुई। खोया पाया केन्द्र द्वारा सूचनाआंे को त्वरित रुप से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रसारित किया गया, जिस पर मेला क्षेत्र में मुस्तैद पुलिस बल द्वारा बहुत ही कम समय में 68 गुम व बिछुड़े हुए व्यक्तियांे/बच्चांे व 20 गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर खोये/बिछुड़े व्यक्तियो को उनके परिजनो व गुम हुए मोबाईल फोन को मोबाईल स्वामियों के सपुर्द किया गया। पुलिस टीम में मेला क्षेत्र में नियुक्त पुलिस बल शामिल रहा।