कलियर।  ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबीर ए पाक (रह.) के 754वें सालाना उर्स को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। आज पुलिस फोर्स को ड्यूटी प्वाइंटो पर तैनात किया गया। वही ड्यूटी से पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/मेला नोडल अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हज हाऊस सभागार मंे पुलिस फोर्स को संवेदना का पाठ पढाया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि मित्र पुलिस कलियर में आने वाले जायरीनों के साथ बेहतर व्यवहार करने अथवा जायरीनों के साथ संवेदना बरतें। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि उर्स को 5 जोन व 18 सेक्टरों मंे बाटा गया है और सेक्टरों में कई दर्जन चौकियां स्थापित की गई है। उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियांे के द्वारा लापरवाही व शराब आदि का सेवन करने की शिकायत मिलती है, तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा कि मेले में किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति तथा कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई पडे, तो पुलिस उसकी गंभीरता से जांच-पड़ताल कर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि मेले में बाहरी राज्यों से पॉकिट मार, चोर उचक्के, टप्पेबाज आदि सक्रिय हो जाते हैं। उनके लिए स्पेशल सैल गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मेले में जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, खुफिया तंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशमन, दो कम्पनी पीएससी को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादी वर्दी में महिला व पुरूष कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। कहा कि मेले में गलत लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को मेला क्षेत्र मंे सुचारू रुप से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम रुड़की/मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, तहसीलदार चंद्र शेखर, सीओ विवेक कुमार, मेला प्रभारी बीएल शाह, थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सिविल लाइन कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, गंगनहर कोतवाली निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, मंगलौर कोतवाली निरीक्षक राजीव रौथाण, नायब तहसीलदार रेखा आर्य, ईओ दीपाली चौधरी, दरगाह प्रबंधक मोहम्मद शफीक, राजस्व निरीक्षक अनुज यादव आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share