झबरेड़ा/संवाददाता
पुलिस ने इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन प्रबन्धन व बैंक प्रबन्धक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने किसानो के नाम से लिये गये लोन की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इकबालपुर शुगर मिल के कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रबंधन ने सैकड़ों किसानों के नाम से लोन लिया था। जिसकी शिकायत किसानों व किसान नेताओ ने पुलिस से की थी। पुलिस इस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही थी। पुलिस ने तत्कालीन मिल प्रबंधन व तत्कालीन बैंक प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि किसानों की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहन कठैत का कहना है कि किसानों के नाम से लिये गए लोन की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। किसानों के नाम 36 करोड़ 60 लाख के लोन बैंक से लिया गया।
अपराध
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार