रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली रुड़की द्वारा फाइनेंसर की हत्या का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार किया है।
विगत 08 नवंबर को थाना कोतवाली रूडकी पर वादिया श्रीमती पूनम रानी पत्नी स्वर्गीय विवेक दत्त निवासी बी 345/1, सुभाष नगर रूडकी के द्वारा तहरीर देकर बताया कि 06 नवंबर की रात्रि को उसके पति विवेक शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा (44) निवासी ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर, हाल निवासी आजादनगर कोतवाली गंगनहर की संदिग्ध परिस्थिति में गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर धारा 103 बीएनएस बनाम मनीष कुमार उर्फ बबलू पुत्र मनोज कुमार (31) निवासी बिजली घर के पीछे टावर वाली गली साउथ सिविल लाइन फेस-2 पीएस रूडकी में पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी द्वारा स्वंय की गई। उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर आज अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ बबलू पुत्र मनोज कुमार (31) निवासी बिजली घर के पीछे टावर वाली गली साउथ सिविल लाइन फेस-2 पीएस रूडकी को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम ने आरोपी के घर से एक अदद पिस्टल 32 बोर, खूना लुदा मय खाली मैग्जीन, एक अदद पिस्टल .45 बोर मय मैग्जीन मय .45 बोर के 04 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस 32 बोर, एक बुलेट रांगा, ब्लड स्वेब बरामद किया। टीम में नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 अंशु चौधरी चौकी सोत बी, अ0उ0नि0 पुष्कर सिह चौहान, हेकानि0 गुलशन नेगी, संदीप शामिल रहे।